नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi air got polluted… देश की राजधानी दिल्ली में हवा दिवाली से पहले बेहद जहरीली हो चुकी है। आज सुबह 6 बजे 24 घंटे का औसत AQI 264 रहा। यह रविवार की तुलना में 90 अंक कम है, लेकिन सेहत के लिए यह भी बेहद खराब है। पिछले सप्ताह हवा की गति धीमी होने के कारण दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई थी। अब तेज हवा के कारण इसमें सुधार आया है, लेकिन अभी भी यहां हवा का स्तर बेहद चिंताजनक बना हुआ है। अब दिल्ली में ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू हो सकती हैैं। अगर पाबंदियां लागू हुईं तो निर्माण और तोड़फोड़ के काम में बोरिंग और ड्रिलिंग, पाइलिंग वर्क, ओपन ट्रेंच सिस्टम से होने वाले सीवर लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबल के काम, ईंट भट्टों आदि के काम, आरएमसी बैचिंग प्लांट, बडे़ वेल्डिंग वर्क और गैस कटिंग काम नहीं हो सकेंगे।
कच्ची सड़कों पर गाड़ियां नहीं चलेंगी। मलबे का ट्रांसपोर्टेशन नहीं होगा। एनसीआर में सभी स्टोन क्रशर जोन बंद रहेंगे। एनसीआर में खनन और इससे जुड़ी गतिविधियां बंद रहेंगी। बीएस-तीन पेट्रोल (BS-3 Petrol) और बीएस-चार डीजल (BS-4 Diesel) की गाड़ियों पर दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में रोक रहेगी।