दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : सिंगापुर में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार की कोविड टास्क फोर्स ने हाल ही में बच्चों के संक्रमित होने को लेकर चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद स्कूल-कॉलेजों को बुधवार से बंद कर दिया गया है। देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के लिए वायरस के नए B.1617 स्ट्रेन को जिम्मेदार बताया जा रहा है, जिसे डबल-म्यूटेंट वैरिएंट भी कहा जाता है। यह स्ट्रेन पहली बार भारत में पाया गया था।
इस बीच सिंगापुर की हेल्थ मिनिस्ट्री ने उन खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा गया है कि सिंगापुर में कोरोना का स्ट्रेन का पता चला है, जो ज्यादा संक्रामक है। भारतीय मीडिया में बीते दिन दावा किया गया था कि सिंगापुर में मिले नए वैरिएंट से भारत में तीसरी लहर का खतरा हो सकता है। मिनिस्ट्री ने कहा कि जिस वैरिएंट की वजह से देश में मामले बढे़ हैं, वो भारत में मिले वैरिएंट का एक रूप है।
दिल्ली के CM केजरीवाल ने किया था दावा
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया वैरिएंट बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। भारत में यह तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएं। और बच्चों के लिए भी वैक्सीन विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाए।
बच्चों का संक्रमित होना चिंता की बात : शिक्षा मंत्री
इससे पहले सिंगापुर के शिक्षा मंत्री चान चुन सिंग ने बताया कि वायरस के नए स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक हैं और ऐसा लगता है कि ये बच्चों को ज्यादा अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं। यह हम सभी के लिए चिंता की बात है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि नए वायरस से संक्रमित कोई भी बच्चा गंभीर रूप से बीमार नहीं है। सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाए।
सिंगापुर में सुरक्षा को देखते हुए बंद किए स्कूल
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा कि B.1617 स्ट्रेन बच्चों पर ज्यादा असर डाल रहा है, इसकी वजह से सरकार ने प्राइमरी और सेकंडरी लेवल से स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। मिनिस्ट्री ने बताया कि जूनियर कॉलेज, प्राइमरी एवं सेकेंडरी स्कूलों की पढ़ाई बुधवार से घर से होगी, वैसे स्कूलों में सत्र का समापन 28 मई को होना है।
बीते 18 दिन में 500 से ज्यादा केस आए
सिंगापुर में बीते 18 दिनों में कोरोना के 506 मामले सामने आए हैं। अब यहां 61,651 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान यहां 31 लोगों की मौत भी हुई है। राहत की बात यह है कि अब तक यहां 61,134 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------