
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Corona In Delhi : कोरोना का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। एक सप्ताह में 2 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले सामने आ चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है। यहां 60 साल की महिला ने दम तोड़ दिया है। दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है।
Corona In Delhi : वर्तमान में प्रसारित होने वाले वेरिएंट – मुख्य रूप से JN.1, NB.1.8.1, और LF.7, जो कि ओमिक्रॉन के सब लिनेज हैं। ये सभी उच्च संक्रामक हैं, लेकिन सामान्य आबादी में फिलहाल हल्के लक्षण दिखा रहे हैं। दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक नया वेरिएंट JN.1, जो 2023 में सामने आया था, अब रफ्तार पकड़ रहा है। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन सावधानी जरूरी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











