नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिख रहा है। दिल्ली के कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। असल में, दिल्ली के कापसहेड़ा में एक मकान में 18 अप्रैल को एक कोरोना का मामला सामने आया था। घनी आबादी का इलाका देखते हुए प्रशासन ने 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दे दिए थे।
इसके बाद यहां के 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल को और 80 के सैंपल 21 अप्रैल को लिए गए। यह सैंपल नोएडा की एनआईबी लैब को भेजे गए। कुल मिलाकर 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आज आई है। इनमें से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि 10-11 दिन में जो रिपोर्ट आई है, वह भी पूरी नहीं है। टेस्ट रिपोर्ट में देरी की वजह नोएडा की एनआईबी लैब में भेजे जा रहे अधिक सैंपल को बताया जा रहा है। लेकिन वहीं साउथ वेस्ट जिलाधिकारी कार्यालय के मुताबिक 25 अप्रैल के बाद साउथ वेस्ट जिले की तरफ से नोएडा लैब को कोई सैंपल नहीं भेजा गया है।
41 people positive Corona havoc daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport Delhi dnr DNR news in Kapashera in same building jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport