
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Corona Case : देश में कोविड के एक्टिव केस हुए बढ़कर 4302 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 276 मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है वहीं, 3281 ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल (1416) में देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र (494) और तीसरे नंबर पर गुजरात (397) में कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।
Corona Case : वहीं 393 एक्टिव मामलों के साथ देश की राजधानी दिल्ली चौथे नंबर पर है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राजधानी में कोरोना का आंकड़ा अब 500 को पार कर गया है। वहीं, मृतकों की संख्या 4 हो गई है। मेट्रो में अब लोगों को मास्क लगाते देखा जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सावधान रहने को कहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




