Big relief to middle class due to Finance Minister’s big announcement on Income Tax
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) BUDGET 2025 NEW INCOME TAX : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. आईटीआर की समयसीमा बढ़ा दी गई है, टैक्स पर भारी छूट दी है और बुजुर्गों को भी बड़ी खुशखबरी दी है। अब 1 लाख रुपये महीना कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. सरकार ने इस बजट में टैक्स से छूट की लिमिट पांच लाख रुपये बढ़ा दी है। 2023-2024 में सरकार ने 7 लाख रुपये सालाना कमाने वालों को टैक्स से बाहर रखा था, अब यह लिमिट 12 लाख रुपये पर ईयर कर दी गई है।
BUDGET 2025 NEW INCOME TAX
इनकम टैक्स पर सरकार के ऐलान से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है. अब 1 लाख रुपये महीना कमाने वालों को भी कोई टैक्स नहीं देना होगा. पहले यह लिमिट करीब 60 हजार रुपये महीना तक थी, जिसमें 40 हजार की वृद्धि कर दी गई है. 2023-24 के बजट में सरकार ने टैक्स से छूट की लिमिट 7 लाख रुपये सालाना रखी थी, जबकि उससे पहले 2019 में लिमिट 5 लाख रुपये सालाना, 2014 में ढाई लाख रुपये, 2012 में दो लाख रुपये और 2005 में एक लाख रुपये सालाना थी.
टैक्स स्लैब
टैक्स स्लैब भी रिवाइज किया गया है. 12 लाख रुपये सालाना कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा, लेकिन उससे ज्यादा सैलरी वालों के लिए नीचे दिए गए स्लैब के अनुसार कर देना होगा-
🔴 4 लाख रुपये तक: 0% टैक्स
🔴 4 लाख से 8 लाख रुपये तक: 5% टैक्स
🔴 8 लाख से 12 लाख रुपये तक: 10% टैक्स
🔴 12 लाख से 16 लाख रुपये तक: 15% टैक्स
🔴 16 लाख से 20 लाख रुपये तक: 20% टैक्स
🔴 20 लाख से 24 लाख रुपये से तक: 25% टैक्स
🔴 24 लाख से ऊपर: 30% टैक्स
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------