
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Bomb threat in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में फिर बम धमाकों की धमकी दी गई है। दिल्ली की चार जिला अदालतों में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है। द्वारका, पटियाला हाउस, रोहिणी और साकेत कोर्ट को मेल के ज़रिए धमकी दी गई है। बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया है। नई दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट तरुण राणा ने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली के जिला न्यायालय परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिले। बम से उड़ाने की धमकी एक अफवाह निकली। फिलहाल, डर का कोई माहौल नहीं है और अदालतें सुचारू रूप से काम कर रही हैं।”
Bomb Threat in Delhi
दिल्ली की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी का ये मामले ऐसे समय में सामने आया जब लाल किला ब्लास्ट के एक आरोपी की पटियाला हाउस में पेशी होनी थी। एनआईए की टीम आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट लेकर आने वाली थी। इसी के मद्देनजर कोर्ट परिसर के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई। पटियाला हाउस कोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। दो स्कूलों को भी बम की धमकी मिली है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











