
दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Ayat murder case : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के घने जंगलों में एक युवती का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका 22 वर्षीय तैयबा उर्फ आयात थी, जो दिल्ली के दयालपुर क्षेत्र से कई दिनों से लापता थी। उसके सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी।

पति ने कबूला हत्या का जुर्म
दिल्ली पुलिस ने जब लगातार गुमशुदगी की जांच आगे बढ़ाई, तो शक उसकी हाल ही में हुई लव मैरिज के पति फैसल चौधरी पर गहराने लगा। पूछताछ के दौरान फैसल ने आखिरकार कबूल कर लिया कि उसी ने अपनी पत्नी की हत्या की है। पुलिस के अनुसार, फैसल पहले से शादीशुदा था और बच्चे भी थे। वह यह जानकारी नई पत्नी तैयबा से छिपाए हुए था। बताया जा रहा है कि तैयबा उस पर दबाव बना रही थी कि वह उसे अपने घर ले जाकर परिवार से मिलवाए। परिवार को सच्चाई पता चलने के डर से फैसल ने यह खौफनाक कदम उठाया।
Ayat murder case : जांच में सामने आया कि हत्या से एक दिन पहले फैसल तैयबा को दिल्ली के एक क्लब ले गया। दोनों ने साथ में फिल्म देखी, डिनर किया और देर रात तक ड्राइव पर रहे। इसी दौरान फैसल उसे बहलाकर कार में बैठा कर ‘थोड़ा और घूमते हैं’ कहते हुए बागपत की ओर ले गया। सरूरपुर के पास सुनसान जंगल में कार रोककर उसने तैयबा के सिर पर गोली मारी और शव को झाड़ियों में फेंककर भाग निकला।

तैयबा की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, जिसमें आखिरी लोकेशन बागपत मिली। कॉल डिटेल में भी फैसल से लगातार संपर्क दिखा, जिसके बाद संदेह और मजबूत हो गया। दिल्ली पुलिस की टीम फैसल को लेकर बागपत पहुंची। शुरुआत में वह गोल-मोल बात करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई दिखाई तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी। फैसल खुद पुलिस को उस जगह तक ले गया जहां उसने शव छिपाया था। शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फैसल के खिलाफ दिल्ली और यूपी पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या में किसी और की भूमिका थी या नहीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











