
Adani Group (वीकैंड रिपोर्ट): आज अडानी पावर (Adani Power) के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 4.74 परसेंट उछलकर 638.70 रुपये पर पहुंच गए और इस तेजी के पीछे एक वजह है।
आपको बता दें कि कंपनी ने पड़ोसी देश भूटान में 570 मेगावाट के हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए वहां की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्प (DGPC) के साथ एक डील की। वहीं, वांगछू प्रोजेक्ट में पावर प्लांट और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 6000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर काम 2026 में शुरू होने की उम्मीद है और इसे पांच साल के भीतर पूरा करने का टारगेट रखा गया है।
आपको बता दें कि इस हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से भूटान में बिजली की बढ़ती मांग पूरी होगी। साथ ही इसकी मदद से भारत में भी बिजली का निर्यात किया जाएगा। वहीं, जानकारी के अनुसार गौतम अडानी का अडानी समूह वित्त वर्ष 32 तक पावर सेक्टर में, खासतौर पर रिन्यूऐबल एनर्जी के प्रोडक्टशन और डिस्ट्रीब्यूशन में लगभग 60 अरब डॉलर का निवेश करने का प्लान बना रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











