Weekly Horoscope 4-10 June 2023
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने काम को बहुत सावधानी और समझदारी के साथ करने की जरूरत रहेगी। सेहत आपके लिए इस सप्ताह बड़ी चिंताओं में से एक रह सकती है, इसलिए अपनी दिनचर्या और खानपान का विशेष ख्याल रखें। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें और अपनी योजनाओं को पूरा करने से पहले किसी के सामने खुलासा करने से बचें। सप्ताह के मध्य में काम का अधिक बोझ आ जाने के कारण थोड़ा तनाव हो सकता है। इस दौरान आपका आपका अपने कामकाज से लेकर लोगों के साथ बात व्यवहार को लेकर थोड़ा कठोर हो जायेगा। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ वाद-विवाद करने से बचना चाहिए। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने करियर-कारोबार या निजी जीवन से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। किसी मित्र या प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से कोई बड़ी परेशानी दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। सप्ताह के मध्य में आपका अधिकांश समय धर्म-अध्यात्म से जुड़े कार्यों में लगेगा। इस दौरान तीर्थ सेवन या फिर घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने की संभावना बनेगी। करियर-कारोबार के लिए भी यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आप आर्थिक रूप से काफी मजबूत रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन पूजा में गायत्री मंत्र का जप करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। इस सप्ताह की शुरुआत में अचानक आपको लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा खर्चीली, थकान भरी अपेक्षा से थोड़ा कम फल देने वाली रह सकती है। यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के मध्य में भूमि-भवन के विवाद आपकी चिंता के कारण बन सकते हैं। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में बाधाएं आ सकती है। इस दौरान घर की मरम्मत या अन्य जरूरत पर जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। लव लाइफ हो या फिर आपका वैवाहिक जीवन आपको अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहिए, अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह उनके कर्म के अनुसार फल मिलेगा। यदि आप सावधानी के साथ चीजों को समय पर निबटाते हैं तो आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे लेकिन यदि आप किसी काम में लापरवाही या आलस्य करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको आशा से अनुकूल परिणाम मिलने में मुश्किलें आएंगी। इस सप्ताह आपके आफिस में कामकाज का ज्यादा बोझ बना रह सकता है। आप काम की उलझनों में फंसे रहेंगे, जिसके चलते आप अपने शरीर और खान-पान पर कम ध्यान दे पाएंगे। नतीजतन, आपको शारीरिक थकान और पेट संबंधी परेशानियां बनी रह सकती हैं। सप्ताह के मध्य में आलस्य के चलते कोई सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल सकता है।
उपाय: प्रतिदिन शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातक इस सप्ताह करियर और कारोबार में अपनी प्रगति के लिए कड़ी मशक्कत से प्रयास करेंगे, लेकिन आशा के अनरूप फल न मिलता देखकर थोड़ा हताश और निराश रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से समय पर मदद न मिल पाने से भी मन दुखी रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद आशंका बनी रहेगी। इससे बचने के लिए आपको अपनी तीखी जुबान व गर्म मिजाजी पर काबू पाना होगा, अन्यथा बात ज्यादा बिगड़ सकती है। यदि आप कांट्रैक्ट पर काम करते हैं तो आपको उसे आगे बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है। समय पर टारगेट न पूरे करने पर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के लिए भी समय जरूर निकालें।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Weekly Horoscope 4-10 June 2023
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह किस्मत के बंद दरवाजे खोलने वाला साबित होगा। यदि आप विदेश में अपने करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इस सप्ताह के अंत तक कोई बड़ी सूचना मिल सकती है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ और उन्नति करने के अवसर प्राप्त होंगे। सत्ता सरकार से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद या अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में आप अपने कार्यक्षेत्र में अपनी बुद्धि-विवेक और कठिन परिश्रम की बदौलत कोई बड़ी अचीवमेंट हासिल करने में कामयाब होंगे। सीनियर और जूनियर आपके काम की तारीफ करते नजर आएंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपका अधिकांश समय जरूरी काम को निबटाते हुए बीतेगा। इस दौरान आपके लिए घर-परिवार से जुड़ी समस्याओं का समाधान और उनकी जरूरतों को पूरा करना ही प्राथमिकता बनी रहेगी। सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी मदद से लंबे समय से अटके काम को पूरा करने की कोशिश रंग लाएगी। इस दौरान भूमि-भवन या फिर कहें पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के मध्य का समय थोड़ी चिंता लिए रहने वाला है। इस दौरान उन्हें बाजार में आई मंदी का सामना करना पड़ सकता है। मार्केट में फंसा पैसा निकालने के लिए भी उन्हें ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन अपने गुरु से जुड़े मंत्र का जप करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बनेगी। इस दौरान छोटे भाई-बहन से किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। दांपत्य जीवन में भी वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। ससुराल पक्ष से संबंध बिगड़ सकते हैं। कामकाजी महिलाओं को अपने कार्यक्षेत्र और घर-परिवार के बीच सामंजस्य बिठाने में दिक्कतें आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आप पर कुछ ज्यादा ही जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए आपको सप्ताह के मध्य में आपको किसी भी कार्य को करते वक्त लापरवाही या फिर कहें उसे टालने से बचना होगा, अन्यथा आपको उससे बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने संबंध और सेहत दोनों का खूब ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह घर हो या फिर आपका कार्यक्षेत्र लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने की बजाय उनके साथ मिलजुल कर काम करना बेहतर रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में कुछेक घरेलू समस्याएं आपकी चिंता का कारण बन सकती है, जिन्हें आपको समझदारी के साथ दूर करने का प्रयास करना होगा, अन्यथा चीजें सुलझने की बजाय अचानक से ज्यादा उलझ सकती है। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह समय चुनौती भरा रहने वाला है। रोजमर्रा के लाभ में आप कमी महसूस करेंगे। कारोबार का विस्तार करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में अपेक्षा से कम सफलता मिलती हुई नजर आएगी।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन में पहले चली आ रही बड़ी परेशानियों को दूर करके तमाम कामनाओं को पूरा करने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र अथवा किसी सामाजिक संगठन में कोई अहम जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस सप्ताह बेरोजगार लोगों को मनचाहा रोजगार मिल सकता है। इस सप्ताह आपको जीवन से जुड़े तमाम क्षेत्रों में मिलने वाली कामयाबी में इष्ट-मित्रों का अहम रोल रहेगा। इस दौरान आप अपनी वाणी और व्यवहार से अपने विरोधी लोगों को भी अपने पक्ष में लाने में कामयाब हो जाएंगे। लोग आपके नेतृत्व और काम करने की क्षमता का लोहा मानेंगे। इस सप्ताह व्यवसाय से जुड़े लोगों के हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है।
उपाय: तिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।