श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट) : Terrorists Shot Bank Manager : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मोहनपोरा इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने राजस्थान के एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि इलाकाई ग्रामीण बैंक के कर्मचारी विजय कुमार को बैंक परिसर के अंदर गोली मार दी गई. उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें : Gunman of AAP MLA Died – MLA शीतल अंगुराल के गनमैन की गोली लगने से मौत, कुछ दिन पहले हुई थी शादी
घटना के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच चुका है और तलाशी अभियान जारी है. घटना का CCTV फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गोली मारता हुआ आतंकी स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. घाटी में लगातार सरकारी कर्मचारियों व नौकरीपेशा लोगों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. इस घटना से पूर्व बीते मंगलवार को कुलगाम जिले में ही आतंकवादियों ने प्रवासी कश्मीरी पंडित शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
#WATCH | J&K: Terrorist fires at bank manager at Ellaqie Dehati Bank at Areh Mohanpora in Kulgam district.
The bank manager later succumbed to his injuries.
(CCTV visuals) pic.twitter.com/uIxVS29KVI
— ANI (@ANI) June 2, 2022
Terrorists Shot Bank Manager :
पुलिस ने बताया था कि कुलगाम जिले के गोपालपुर में रजनी बाला (36) पर आतंकवादियों ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. रजनी बाला गोपालपुर में बतौर शिक्षिका तैनात थीं. पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई.