जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Shops Sealed in Jalandhar : जालंधर में एक बार फिर से नगर निगम एक्शन के मूड में दिखाई दे रहा है। देर रात निगम अधिकारियों ने सैमसंग और रियलमी के शोरूम सहित 21 दुकानों को सील कर दिया है। बता दें कि इन सभी दुकानों को नगर निगम ने किराए पर दे रखा है और ये सभी दुकानदार पिछले लंब अरसे से दुकानों का किराया नहीं दे रहे थे।
यह भी पढ़ें : Gurumantra of PM Modi – छात्र-छात्राओं को PM मोदी का गुरुमंत्र, आप परीक्षा को बना लें अपना त्योहार
जिसके चलते निगम की तहबाजारी शाखा ने इन दुकानों को सील कर इनके शटरों पर नोटिस चिपका दिया है। इनमें से संजय गांधी नगर की 6 दुकाने, हंसराज स्टेडियम की 3, मस्जिद घुमारा मंडी रोड की 4 और लाडो वाली रोड़ की 8 दुकाने शामिल है।