जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Rocket Launcher Attack on Police Station : आधी रात को पंजाब के तरनतारन में पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि हमले में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है पर पुलिस स्टेशन की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
आए दिन पंजाब में गैंगस्टर और द्वारा हो रही हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और पूरी कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। आतंकवादियों ने इससे पहले भी मोहाली में पंजाब पुलिस के सीआईडी मुख्यालय पर रॉकेट लांचर से हमला किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमला दे रात 1:00 बजे जिला तरनतारन के थाना सरहाली में हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रॉकेट लॉन्चर पहले किसी और जगह से टकराया बाद में थाने के अंदर गया इस वजह से नुकसान कम हुआ। मसलन पहले रॉकेट लॉन्चर गेट या पिल्लर को निशाना बनाया गया होगा जिससे टकराने के बाद डायवर्ट होकर रॉकेट लांचर अंदर गिरा। हमले के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
आपको बता दें कि सरहाली में ही कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह, रिंदा का घर है। हालांकि पिछले दिनों सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरविंद्र सिंह रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो चुकी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------