जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Notice to Illegal Buildings : नगर निगम कमिश्नर अभिजीत के आदेशों पर बिल्डिंग विभाग द्वारा लगातार अवैध बिल्डिंगों पर कार्यवाही की जा रही है। कहीं अवैध इमारतों पर डिच्च चलाई जा रही है तो कई इमारतों को सील किया जा रहा है। इसी कड़ी में मदन फ्लोर मिल चौक में बने 4 अवैध होटलों व एक अस्पताल को नगर निगम ने आज नोटिस जारी किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि उक्त अवैध इमारतों को फिलहाल नोटिस जारी किया गया है और इनसे इनके दस्तावेज मांगे गए हैं। अगर यह अपने जरूरी कागजात नहीं पेश कर पाते हैं तो इन पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
आपको बता दें कि शहर में सैकड़ों इमारतों को नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण के नोटिस जारी किए गए हैं पर अभी तक यह नोटिस केवल नोटिस ही रहे हैं ऐसे में देखना यह होगा कि क्या इन इमारतों को जारी किए गए नोटिसों पर नगर निगम द्वारा कोई एक्शन लिया जाता है या यह भी सिर्फ नोटिस ही रह जाते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------