जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Robbery at Fullan Wale Chowk : जालंधर के फुल्लां वाले चौक पर हुई लूट की वारदात वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लुटेरों ने रात के समय अपने दोपहिया वाहन पर घर जा रहे दो युवकों को पहले रोका। इसके बाद दातर मारने का डर दिखाकर लूटा। स्कूटी पर आए चार लुटेरों में से एक ने बड़ी दातर पकड़ रखी थी। जिस युवक से लूट हो रही थी वह छोड़ देने के लिए लुटेरों को आगे हाथ भी जोड़ रहा था।
यह भी पढ़ें : Bank Loan Fraud : ICICI बैंक लोन धोखाधड़ीः CBI ने दिग्गज बिजनेसमैन को किया गिरफ्तार
Robbery at Fullan Wale Chowk : सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चार लुटेरों ने पहले सामने से आ रहे एक दोपिहिया वाहन की साइड क्लोज करके उसे रोका। इसके बाद चंद मिनटों में ही लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। एक लुटेरा दातर से युवकों को डरा रहा था। जबकि दो लुटेरे युवकों की जेबें तलाश रहे थे। एक लुटेरा स्कूटी स्टार्ट किए हुए खड़ा था। लूट के बाद युवक लुटेरों से पर्स में मौजूद दस्तावेज मांगने के लिए उनके पीछे भी गया, लेकिन वह मौके से भाग गए।