मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Bank Loan Fraud : CBI ने आईसीआईसीआई बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 3 दिन (24 से 26 दिसंबर) की CBI कस्टडी में भेज दिया था।
यह भी पढ़ें : Religious Conversion : लोगों को इकट्ठा करके धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा था पादरी, पुलिस के हत्थे चढा़
चंदा और दीपक कोचर को CBI ने एक दिन पहले शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। वीडियोकॉन ग्रुप को रेगुलेशन के खिलाफ जाकर दिए गए करोड़ों रुपए के लोन के मामले में ये गिरफ्तारी हुई थी। कोचर से पूछताछ के बाद धूत को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई उन्हें बाद में मुंबई में विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश करेगी। जांच एजेंसी उसकी कस्टोडियल रिमांड की मांग करेगी।
Bank Loan Fraud : बता दें कि धूत पर यह आरोप था कि आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने ट्रेंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, सेंचुरी अप्लायंसेज लिमिटेड, कैल लिमिटेड, वैल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इवान फ्रेजर एंड कंपनी इंडिया लिमिटेड को लगभग 3,250 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाएं मंजूर कीं।