जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) :बेटी के साथ कोर्ट मैरिज करने से भड़के पिता ने लड़के के भाई के घर को आग लगा दी। जिससे उनके घर के अंदर बेड से लेकर खिड़की-दरवाजे तक जलकर खाक हो गए। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गुरु संत नगर के यूसुफ ने बताया कि वह पेंट का काम करता है। बीती रात करीब 9 बजे घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं था। सब घर को ताला लगाकर बाहर गए थे। इसी दौरान उनके घर के पीछे रहने वाला परमजीत गोल्डी वहां आ गया। छत के रास्ते आकर उसने उनके घर के भीतर आग लगा दी। जिससे घर के अंदर बैड, खिड़की-दरवाजे व AC जैसा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जब तक पता चलने पर वो घर पहुंचे तो घर के अंदर का सारा सामान जल चुका था।
यूसुफ ने बताया कि उसके छोटे भाई आसिफ ने आरोपी गोल्डी की लड़की से अप्रैल महीने में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में कोर्ट मैरिज कर ली। जिसके बाद से ही परमजीत गोल्डी उन्हें धमकी दे रहा था कि उन्हें व उनके परिवार को आग लगा देगा। उस दिन मौका पाकर उसने घर को आग लगा दी। हालांकि गनीमत यह रही कि उस वक्त घर में परिवार का कोई मेंबर मौजूद नहीं था। जिस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------