Punjab – Explosion in firecracker factory, 1 dead and 1 seriously injured
तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News – जिले के अंतर्गत गांव चौधरी वाला में गुरुवार सुबह एक घर में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाका होने से एक महिला की मौत हो गई। धमाके में एक 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार चौधरी वाला गांव में एक मकान में पिछले दो साल से अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। आज सुबह करीब 10 बजे जब इस मकान में मजदूरी करने वाली महिला जशन कौर (22) पत्नी आकाशदीप सिंह निवासी गांव चौधरी वाला अपनी 3 वर्षीय बेटी को स्कूल छोड़कर घर पहुंची तो पटाखे पैक करते समय अचानक विस्फोट हो गया, जिस दौरान मकान में आग लग गई और जशन कौर की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे के दौरान घर में खेल रहा पड़ोसी का बच्चा गुरताज सिंह (12) पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे तरनतारन रेफर कर दिया गया। बच्चे की हालत को देखते हुए तरनतारन स्वास्थ्य विभाग ने उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------