जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Murder in Jalandhar : भारत बंद को लेकर किए गए High Alert के बीच जालंधर में Murder की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। Police Station Number 1 के अंर्तगत वेरका मिल्क प्लांट नजदीक संत विहार ईलाके में बुर्जुग महिला की बेरहमी से कत्ल किया गया है।
यह भी पढ़ें : Formers Bharat Band Update – किसानों के प्रदर्शन को लेकर जालंधर में कड़ी सुरक्षा, जाने कहां-कहां लगा धरना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक संत विहार निवासी Balbir Kaur पिछले कई सालों से इस इलाके में अकेली रहती थी। आज सुबह उसका शव घर में जमीन पर पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें : Formers Bharat Band Update – किसानों के प्रदर्शन को लेकर जालंधर में कड़ी सुरक्षा, जाने कहां-कहां लगा धरना
Murder in Jalandhar : DCP Gurmeet Singh ने बताया कि Balbir Kaur यहां अकेली रहती थी। उसके पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। घर का सामान बिखरा मिला है, लेकिन महिला के गले की सोने की चेन वहीं मिली है। जिससे स्पष्ट है कि हत्या लूट के ईरादे से नहीं हुई। आगे की जांच जारी है।