जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Murder In Jalandhar Update : जालंधर के अलावलपुर में आज एक व्यक्ति बुरी तरह कत्ल कर दिया गया था। पुलिस ने कुछ घंटों में गुत्थी सुलझा ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में काफी देर बाद पुलिस ने कुलविंदर के सिर को भी बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते यह कत्ल किया गया है। हत्यारे की पहचान सोनू के रूप में हुई है। हत्यारे से एक लोहे का दातर भी बरामद किया गया है जिससे उसने कुलविंदर सिंह का कत्ल किया था।
Murder In Jalandhar Update : एसएसपी ने बताया कि अलावलपुर में कुलविंदर सिंह नाम के व्यक्ति का कत्ल कर दिया था जिसके बाद मौके पर पहुंचकर इन्वेस्टिगेशन की तो पता चला कि सोनू नाम के व्यक्ति ने कत्ल किया है। यह दोनों एक-दूसरे को जानते थे। सोनू का कहना था कि एक वारदात में यह भी उसके साथ था, सजा सिर्फ उसे ही भुगतनी पड़ी, जिसका बदला लेने के चलते सोनू ने कुलविंदर का कत्ल किया। फिलहाल सोनू को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------