नीमच (वीकैंड रिर्पोर्ट): मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक मोर का शिकार करने पर शख्स की पिटाई का मामला सामने आया है। नीमच में मोर चोरी के आरोप में शुक्रवार की रात (19 जुलाई) को भीड़ ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना नीमच जिले के मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर थाना अंतर्गत गांव लसूडिय़ा आतरी गांव की है, जहां भीड़ ने मोर चोरी के आरोप में एक शख्स की पिटाई की। जानकारी के मुताबिक, घटना में ग्रामीणों ने मोर चुराने आए चार चोरों को देखा। इसमें से तीन चोर भागने में कामयाब हो गए, जबकि एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की। शख्स के पास शिकार किए हुए चार मोर की लाशें मिली थीं, जिसे देखकर गांव वाले भड़क गए। इसके बाद उनलोगों ने चोर की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। इस घटना में वीभत्सता कुछ इस तरह भी है कि जिस चोर को लोगों ने मारा उसे बाद मरे हुए मोर के पास रख वीडियो बनाते रहे। साथ ही एक शॉट ऐसा भी है जिसमें अपनी अंतिम सांसे लेते हुए वह चोर जमीन पर पड़ा है और लोग उसके आसपास मरे हुए मोर डाल रहे हैं। उसे उठाकर अस्पताल तक कोई नहीं ले गया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।]]>
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news For Hunting jalandhar news Man Killed Mob LInching news from india news from punjab Peacock punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport