जलालाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब के जलालाबाद में कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारियों से दो लुटेरे फायरिंग करके 45 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात गांव चक सैदोके के निकट हुई। कोटक महिंद्रा बैंक के दो कर्मचारी मुक्तसर से कार में बुधवार सुबह 11;30 बजे कैश लेकर जलालाबाद स्थित बैंक आ रहे थे।
गांव सैदोका के पास बाइक सवार दो नकाबपोशों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी। जैसे ही कार रुकी, लुटेरों ने मुलाजिमों की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और कार की पिछली सीट पर पड़ा रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग गए। बैग में 45 लाख रुपये की नकदी थी। वारदात जलालाबाद-मुक्तसर रोड स्थित गांव सैदोका के सेमनाले के पुल पर हुई। सूचना मिलते ही डीएसपी पलविंदर सिंह पुलिस के साथ वारदात वाली जगह पहुंचे और पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई। लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
कोटक महिंद्र बैंक के डिप्टी मैनेजर गुरप्रताप सिंह ने बताया कि वह और सहायक मैनेजर लवप्रीत सिंह बुधवार सुबह अपनी कार से मुक्तसर स्थित बैंक की ब्रांच से कैश लेकर जलालाबाद स्थित बैंक आ रहे थे। गांव सैदोका के पुल के पास पहुंचे तो बाइक सवार नकाबपोश दो लुटेरों ने उनकी कार पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। वे घबरा गए और लुटेरों ने उनकी कार के आगे बाइक लगा दी। जैसे ही वे कार से नीचे उतरे तो लुटेरों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और कार की पिछली सीट पर नकदी से भरा पड़ा बैग लेकर फरार हो गए। लुटेरे उनका मोबाइल फोन भी ले गए। लुटेरे जलालाबाद की तरफ भागे। उनका पता नहीं चला है।
कैश लेने संबंधी मेल डाली
डीएसपी पलविंदर सिंह ने बताया कि बैंक की तरफ से मंगलवार को मुक्तसर से कैश लेने संबंधी मेल डाली गई थी और बुधवार को बैंक कर्मचारी कार में कैश लेकर जलालाबाद आ रहे थे। वारदात कर जिस रास्ते से लुटेरे भागे हैं, वहां जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनकी फुटेज इकट्ठी की जा रही है। फुटेज के जरिये लुटेरों का सुराग लगाया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को काबू कर लिया जाएगा।