जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Loot in jalandhar : स्थानीय सोढल फाटक के पास स्थित मथुरा नगर में दिन चढ़ते ही लुटेरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। लूटेरों ने बंदूक की नोंक पर दूकानदार से 30 हज़ार रुपए लूट लिए। घटना सुबह लगभग 7 बजे की बताई जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ीत दुकानदार विनोद कुमार ने बताया की उन्होने आज सुबह लगभग 5ः30 पर दुकान खोली थी। 7 बजे के करीब दो लोग बाईक पर सवार हो उनकी दुकान पर आए व आते ही तेजधार हत्थियार उनकी छाती पर रख व पिस्टल दिखा कर लगभग 30 हजार से ज्यादा कैश व लगभग 15-20 हजार का का सामान लूट ले गए। लूटेरे जाते समय सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए।
पुलिस मौक पर पहुंच कर जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग सहमें हुए हैं दिन दिहाड़े शहर के बीचोंबीच लूट होना आम होता जा रहा है। एसे में कमिश्नर पुलिस सवालों के घेरे में हैं कि क्या लोग अब अपने घर-दुकानों में भी सुरक्षित नहीं हैं ?