रुद्रप्रयाग (वीकैंड रिपोर्ट) : Kedarnath Bhandara Issue : आज श्री केदारनाथ बद्रीनाथ भण्डारा समिति (SKBBO) कीं मिटींग सोनप्रयाग में हुई जिसमें केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में लगने वाले सभी भण्डारों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और सभी भण्डारे वालों ने अपनी अपनी दिक्कतों के बारे में चर्चा की श्री बर्फानी हर हर महादेव सेवादल, बुढलाडा से जनक बासल ने बताया कि हमारे भण्डारे में आ कर सोनप्रयाग के SDM जितेन्द्र वर्मा ने भण्डारे में बने मन्दिर से गुल्लक उठा कर ले गया और कहा कि भण्डारे से मन्दिर उठा ले नहीं तो मैं भण्डारे में आकर मन्दिर तोड़ दूंगा श्री अमरनाथ शिव शक्ति ट्रस्ट रजि. दिल्ली से कुलदीप शर्मा ने बताया कि सोनप्रयाग के SDM जितेन्द्र वर्मा ने हमारे भण्डारे में आकर यहां से समान उठा कर ले गया और कहा कि आप क्यों लंगर लगा रहे हो
यह भी पढ़ें : ED Raid on IAS – पूजा सिंघल के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 25 करोड़ नकदी बरामद
श्री केदारनाथ लंगर कमेटी रजि. जालन्धर, पंजाब से जनेश अरोड़ा ने बताया कि सोनप्रयाग, उखीमठ (जिला रूद्रप्रयाग) के SDM जितेन्द्र वर्मा ने हमारे भण्डारे स्थल जो कि साल 2019 से सोनप्रयाग शटलपुल के पार निचे पक्का फर्श पर लगाया जा रहा है से उठवा कर बाथरूमो के पास लगवाया दिया वहां पर इतनी बदबू आ रही कि ना वहां कोई कुछ खा सकता है और न ही कोई ठहर सकता है और जगह भी काफी कम कर दी है जय बाबा श्री अमरनाथ सेवा समिति, गुड़गांव, हरियाणा से भूपेंद्र कोशिक ने बताया कि हमें DM Rudraprayag से हाट बाजार, केदारनाथ में भण्डारा लगाने की परमिशन मिली है परन्तु जब हम भण्डारे का समान लेकर वहां गयें
Kedarnath Bhandara Issue : हमें प्रशासन ने भण्डारा नहीं लगाने दिया इसलिए सर्वसम्मति से सभी भण्डारे वालों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक अनिश्चित काल तक भण्डारा छट डाउन करने का निश्चय लिया है हम सभी भारत के सभी शिव भक्तों के सहयोग से श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में निशुल्क भण्डारा लगाने के लिए आए हैं हमें यहां के DM से भण्डारा लगाने की परमिशन भी मिली हुई है फिर भी हमें यहां पर बार बार तंग किया जा रहा है हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए और सोनप्रयाग के SDM जितेन्द्र वर्मा की बदली की जाए इस बारे में SDM उखीमठ से बात हुई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।