मधुबनी (वीकैंड रिपोर्ट) : Judge Thrashed in Bihar : बिहार के मधुबनी जिले में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां थानेदार और दारोगा ने जज के चेंबर में घुसकर पिस्टल की नोंक पर उसके साथ मारपीट की. इस दौरान चेंबर से शोर की आवाज सुनकर वकील चेंबर की ओर भागे और उन्होंने जज को थानेदार और दारोगा से बचाया। जिसके बाद गुस्साए वकीलों ने थानेदार औऱ दारोगा को कोर्ट परिसर में ही बंधक बना लिया. जज अविनाश कुमार जिले के SP (पुलिस कप्तान) पर भी अपने जजमेंट के दौरान कई बार टिप्पणी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Doctor’s Negligence – दोआबा अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही, नवजात बच्ची को बताया मृत, संस्कार करने गए तो चल रही थी सांसे
किसी मामले में दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को कोर्ट में पेश होना था और इसी दौरान उन्होंने हमला कर दिया। इस घटना के बाद पटना उच्च न्यायालय ने एडीजे (ADJ) अविनाश कुमार पर हमले का स्वत: संज्ञान ले लिया है और बिहार के DGP को 29 नवंबर को सुनवाई के दौरान मौज़ूद रहने का निर्देश भी दे दिया है। मधुबनी के झंझारपुर कोर्ट में ADJ प्रथम अविनाश कुमार अपने फैसलों के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं. उन्होंने SP पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं है।
Judge Thrashed in Bihar : इस मामले को लेकर झंझारपुर कोर्ट के वरीय अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलराम साहू और अरुण कुमार झा ने बोला कि जब वो चेंबर में पहुंचे तब उन्होंने देखा कि दोनों पुलिसवालों ने ADJ प्रथम अविनाश कुमार पर सर्विस रिवॉल्वर तान रखी है. इस दौरान वो उनके साथ मारपीट कर रहे थे. दोनों आरोपियों की पहचान घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव और दूसरा सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह के रूप में हुई है।