जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): थाना डिवीजन नंबर आठ के अंतर्गत आते फोकल प्वाइंट चौकी इंचार्ज सरबजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर फोकल प्वाइंट की एक फैक्ट्री में शराब तस्करों द्वारा डंप कर के रखी हुई शराब बरामद की है। चौकी इंचार्ज एएसआई सरबजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में से अवैध शराब की 525 पेटियां बरामद की है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि यह अवैध शराब किसकी है । बरामद की गई शराब पर रॉयल पटियाला व्हिस्की ओनली फॉर एक्सपोर्ट नॉट फॉर सेल इन पंजाब का लेबल लगा हैl इस मामले में जोली विज पुत्र बलराज विज मकान नंबर NL289 बाजार चृत सिंह वीरभान चौक गदाईपुर को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।]]>
जालंधर पुलिस ने बरामद की 525 पेटी अवैध शराब
By admin4dnr1 Min Read