पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) : Gangwar in Punjab : पंजाब में गैंगवार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब प्रदेश के पटियाला जिले से कबड्डी टूर्नामेंट क्लब प्रधान की हत्या का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात कबड्डी टूर्नामेंट क्लब प्रधान की गोलियां मारकर हत्या कर दी गईं। मृतक की पहचान गांव कला निवासी धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पंजाबी यूनिवर्सिटी के पीछे पेट्रोल पंप के पास देर रात दो गुटों में गोलीबारी हो गई, जिसमें धर्मेंद्र सिंह को मौत के घाट उतार दिया गया।
यह भी पढ़ें : Gangwar in kabaddi – कबड्डी में नहीं थम रही गैंगवार, टूर्नामैंट दौरान फिर चली गोलियां
हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में नकाबपोश धर्मेंद्र पर गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र सिंह हर साल गांव में कबड्डी टूर्नामेंट करवाता था और कबड्डी टूर्नामेंट क्लब का प्रधान था। उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस हत्या के वीडियो से आरोपियों की तलाश कर रही है।
Gangwar in Punjab : पंजाब में गैंगवार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। आए दिन गोलियां मार कर नौजवानों की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले जालंधर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां को अंधाधुंध गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था। बीते शनिवार को ही पंजाब के मोगा जिले के गांव माड़ी मुस्तफा में कुख्यात दविंदर बंबीहा गुट के गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।