जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Fraud Gang Arrested : कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी तौर पर सीबीएसई और ओपन स्कूल के सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर में एक गिरोह सक्रिय है जो फर्जी सीबीएसई और ओपन स्कूल प्रमाणपत्र बनाता है। उक्त मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान अनुराग डाबर पुत्र राम प्रकाश निवासी बी-46 न्यू विनय नगर जालंधर और राघव चड्ढा पुत्र नरेश चंद्र निवासी फतेहपुरी टांडा रोड के रूप में हुई है। इसमें से अनुराग डाबर एक प्राईवेट स्कूल का प्रिंसिपल है। अनुराग छात्रों से डेटा इकट्ठा करता था और इसे दूसरे आरोपी राघव को भेजता था।
Fraud Gang Arrested
कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8 में धारा 465, 467, 468, 471, 420 आईपीसी, 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि यह गिरोह बहुत ही शातिर तरीके से काम करता था और बहुत बड़े पैमाने पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का काम करता था। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक प्रिंटर व कंप्यूटर सेट और करीब 600 फर्जी प्रमाणपत्र बरामद किए गए। श्री शर्मा ने कहा कि राघव कंप्यूटर का उपयोग कर डेटा से फर्जी सर्टीफिकेट तैयार करता था और उसे महंगे दामों पर बेचता था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह गिरोह इन प्रमाणपत्रों को 20,000 से 25,000 रुपये तक की कीमत में बेचता था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------