गुरदासपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing in Gurdaspur : जिले के फुलरा गांव से बड़ी खबर आ रही है। यहां जमीन के विवाद में गोलियां चलने पर 3 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 1 कांग्रेस सरपंच का पति है। कई लोग घायल हैं। डीएसपी कुलविंदर सिंह भारी पुलिस सहित मौके पर पहुंचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Maqsoodan Mandi Dispute – मकसूदां सब्जी मंडी में दुकानदारों ने बंद की दुकानें, मांगों को लेकर उतरे सड़कों पर, जाने पूरा मामला
Firing in Gurdaspur : घटना की जांच की जा रही है। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक ने हरचोवाल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। मृतकों में दो के नाम सुखराज सिंह और निशान सिंह हैं।