डेरा बस्सी (वीकैंड रिपोर्ट)- Firing in Derabassi : डेराबस्सी हैबतपुर रोड पर पुलिस मुलाजिमों द्वारा चलाई गई गोली मामले में चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान थाना इंचार्ज बलविंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं जिसके चलते नौजवान पर गोली मारने वाले थाना इंचार्ज के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उसे मुअत्तिल कर दिया गया है। इस मामले में 3 पुलिस मुलाजिमों पर विभागीय कार्रवाई की गई है। जानकारी अनुसार इस मामले को लेकर सिट बनाई गई। सिट की ओर से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Tractor Trailer Found Dead Bodies – टेक्सास में ट्रैक्टर-ट्रेलर में 46 शव मिलने से सनसनी, मौत दम घुटने से होने की आशंका
Firing in Derabassi : जानें पूरा मामला
ये पूरा मामला रात करीब 9:30 बजे का है। तरनतारन निवासी अक्षय के मुताबिक वह अपनी पत्नी पूजा और साली दिव्या के साथ आइसक्रीम खा रहा था। इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी आई, जिसमें 3 लोग थे। थाना इंचार्ज बलविंदर सिंह ने आकर उसके बैग की तलाशी देने को कहा। पत्नी पूजा ने विरोध किया तो पुलिस ने बदसलूकी करते हुए उसे सड़क पर गिरा दिया। इस दौरान उनके परिजन विरोध करने लगे तो एसआई ने गोली चला दी, जो हितेश नाम के युवक की जांघ में लगी।
हितेश के अलावा उसकी बहन व पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। बलविदर सिंह ने अपने बचाव में बयान दिया है कि उसने सेल्फ डिफेंस में फायरिग की। सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई, उसमें दिखाई दे रहा है कि न तो बलविदर सिंह ने अपने बचाव से पहले कोई हवाई फायर किया और न ही उस पर हमला करने वालों के हाथ में ऐसा कोई हथियार था, जिससे उसकी जान को खतरा हो और गोली चलानी पड़े।
यह भी पढ़ें : Firing in Pathankot – पठानकोट में जवान ने अपने ही साथियों को मारी गोली, दोनों सैनिकों की मौत
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------