जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against Majithia : पंजाब सरकार की तरफ से Iqbalpreet Sahota को हटाकर Siddharth Chattopadhyay को कार्यकारी DGP बनाने के बाद हलचल तेज हो गई है. सोमवार आधी रात को पूर्व मंत्री व शिरोमणि अकाली दल के नेता Bikram Singh Majithia के खिलाफ ड्रग्स केस को लेकर FIR दर्ज की गई है. ये FIR मोहाली में Bureau of Investigation ने स्टेट क्राइम पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. इस नई हलचल से पंजाब की सियासत में सर्द मौसम में गरमाहट पैदा कर दी है. यह मामला NDPS एक्ट की धारा 25, 27 ए व 29 के तहत दर्ज किया गया है. इन धाराओं के तहत पुलिस मजीठिया को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है.
यह भी पढ़ें : Central Congress Ticket – पवन गुप्ता ने जालंधर सेंट्रल सीट से कांग्रेस की टिकट के लिए ठोंकी दावेदारी
पंजाब पुलिस ने 2013 में हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया था. मामले में बॉक्सर विजेंदर भी सुर्ख़ियों में रहा था. गिरफ्तार किंगपिन पूर्व DSP जगदीश भोला ने मीडिया के सामने ड्रग रैकेट में मजीठिया के शामिल होने का आरोप लगा कर पंजाब की सियासत में भूचाल ला दिया था. इसके बाद केजरीवाल ने भी मजीठिया पर जम कर निशाने साधे थे. बाद में मानहानि केस में केजरीवाल को मजीठिया से माफ़ी मांगनी पड़ी थी. सिद्धू के पसंदीदा चट्टोपाध्याय के शनिवार को DGP बनाये जाने के बाद पंजाब ड्रग्स मामले में पुलिस की ये पहली बड़ी कार्रवाई है
FIR Against Majithia : पंजाब चुनाव प्रचार में लगातार CM Charanjit Singh Channi और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष navjot singh sidhu यह दावा कर रहे थे कि जल्द ही ड्रग के बड़े सौदागरों को जेल में डाला जाएगा. सिद्धू ने कुछ दिन पहले अपनी ही सरकार पर ड्रग्स के कारोबार को लेकर तैयार की गई state task force की रिपोर्ट को सार्वजनिक न करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि इस रिपोर्ट में Bikram Singh Majithia का नाम भी दर्ज है. STF की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने को लेकर CM चन्नी और सिद्धू आमने सामने आ गए थे. जिसके बाद APS Deol को हटाकर सिद्धू के पसंदीदा एजी बने डीएस पटवालिया ने कहा था कि STF रिपोर्ट को खोलने पर हाईकोर्ट की कोई रोक नहीं है.