मानसा (वीकैंड रिपोर्ट) : Disclosure In Moosewala Murder Case : पंजाबी गायक सिद्धू मुस्सेवाला की हत्या में जिस केकड़ा नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि अपने दोस्त निक्कू निवासी तख्तमल और शार्प शूटर केशव निवासी बठिंडा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिद्धू के घर पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि केकड़ा और निक्कू अपने तीसरे साथी केशव को सिद्धू के घर से थोड़ी दूरी पर ही उतार दिया था और सीधे गायक मूसेवाला के घर पहुंचे। वहां पर निक्कू और केकड़ा ने पहले सिद्धू के साथ अलग-अलग सेल्फी ली और बाद में दोनों बाहर आ गए।
सेल्फी लेने के दौरान केकड़ा और निक्कू ने मूसेवाला की कुछ जानकारी जुटाई थी। दोनों करीब वहां पर 40-45 मिनट तक रुके रहे। CCTV फुटेज में दोनों की गतिविधियां कैद हो गई हैं। पंजाब पुलिस को शक है कि केकड़ा ने ही रेकी कर मूसेवाला की मुखबिरी की है। केकड़ा नशे का आदी बताया जा रहा है और नशे की सप्लाई करने के मामले भी दर्ज है। केकड़ा तख्तमल निवासी निक्कू का दोस्त है। निक्कू आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। उसका कई गैंगों के साथ संपर्क है। केकड़ा से पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस को कई सारी अहम जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Reached Moosa – राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मूसा गांव, परिवार को बंधाया ढांढस
Disclosure In Moosewala Murder Case : सूत्रों ने बताया कि जब केकड़ा और निक्कू बाहर आए तो इन्होंने अपने तीसरे साथी केशव शूटर को अपने साथ बैठाया। इसके बाद थोड़ी दूर जाकर केकड़ा ने निक्कू और केशव को उतार दिया जो अपने दूसरे साथियों के साथ कोरोला गाड़ी में सवार हो गए थे और केकड़ा मोटरसाइकिल लेकर निकल गया था। केकड़ा और निक्कू से मिली जानकारी के बाद केशव ने अपने दूसरे शूटरों के साथ मिलकर 29 मई की शाम को गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हरियाणा के रास्ते दिल्ली रवाना हो गए थे। वहीं इस पूरे मामले की जांच कर रही एसआईटी लगातार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।