उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुर रामपुर डाबी में कथित रूप से नकली देसी शराब पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हुई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने इस संबंध में नवाबगंज के थाना प्रभारी, एक उपनिरीक्षक तथा दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस महानिरीक्षक कबीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के मनोहरपुर रामपुर डाबी गांव की सुनीता सरोज (55) उसके पति जवाहरलाल सरोज (56) विजय कुमार (35) तथा राम प्रसाद (40) ने शनिवार को थाना नवाबगंज क्षेत्र के नयापुरवा गोपालपुर निवासी बाबूलाल पटेल से कथित रूप से शराब खरीद कर पी थी, इसके बाद इन सबकी हालत गंभीर होने पर इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान 14 मार्च की रात चारों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।आरोपी बाबूलाल पटेल की पत्नी व उसके भाई सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।उन्होंने बताया कि यह शराब थाना नवाबगंज से खरीदी गयी थी, जिसके लिए थाना प्रभारी नवाबगंज, एक उपनिरीक्षक और दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि घटना की जांच और विधिक कार्यवाही की जा रही है।