नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : Cyber Bank Fraud Traced : दिल्ली पुलिस ने फर्जी के आरोप में HDFC Bank के 3 कर्मचारियों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर हद से अधिक धनराशि वाले NRI Bank Accounts से अनधिकृत निकासी के प्रयासों में शामिल होने का आरोप है।
यह भी पढ़ें : Fraud Case Against Restaurant Owner – जालंधर के मशहूर रेस्टोंरेंट के मालिक पर हुआ फ्रॉड का केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि HDFC Bank के 3 कर्मचारियों सहित 12 लोगों को हद से अधिक धनराशि वाले NRI Bank Accounts से अनधिकृत निकासी के प्रयासों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों द्वारा खाते से अनधिकृत Online लेन-देन के 66 बार कोशिश की गई थी।
Cyber Bank Fraud Traced : DCP (साइबर सेल) KPS Malhotra ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से Cheque Book हासिल कर ली थी, जिसे बरामद कर लिया गया है। इतना ही नहीं इन जालसाजों ने Account Holder के US स्थित फोन नंबर के समान मोबाइल फोन नंबर भी हासिल कर लिया था।