जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Bhontu Gang Active Again in Jalandhar : जालंधर में Police Station Division 4 के अंतर्गत आते ज्योति चौक के पास भोतू गैंग ने चोरी की एक और वारदात को अंजाम दिया, जहां बीती रात गैंग ने ज्योति चौक के पास खड़ी एक कार को निशाना बनाते हुए पहले तो पत्थर की मदद से कार का शीशा तोड़ा और फिर कार में रखा 15 हजार रुपए का नोटों का हार गायब कर दिया।
यह भी पढ़ें : Hooligans of Gass Agency Seneschal – जालंधर में गैस एजैंसी के कर्मचारियों की गुंडागर्दी, शिकायत करने पर ग्राहक को पीटा
सेठी हार वाले के मालिक Deepak Sethi ने बताया कि बीते रविवार उन्होंने किसी ग्राहक को 15 हजार के नोटों के हार बेचे थे जोकि ग्राहक ने यह कहते हुए वापस कर दिए थे कि उन्हें नए नोटों के हार चाहिए जिसके बाद उन्होंने हार को अपनी कार में ही रख दिया था और ज्योति चौक के पास Parking में ही कार को खड़ी कर घर चले गए थे। सोमवार सुबह जब वह Parking में आए तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था और कार में रखे 15 हजार रुपए के नोटों के हार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था।
Bhontu Gang Active Again in Jalandhar : इसके साथ ही कार में रखे गाड़ी के दस्तावेजों को भी चोर अपने साथ लेकर चले गए थे। घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के CCTV Footage खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। भोतू गैंग शहर की पुलिस के लिए लंबे समय से चुनौती बना हुआ है। यह गैंग आए दिन शहर में वारदातों को अंजाम देता है और कार के शीशे तोड़कर कार में रखे लैपटॉप बैग समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर देता है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपितों को Arrested कर लिया जाएगा।