जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Jalandhar : जालंधर में भीषण सड़क हादसे में पिता व 2 बच्चों की मौत हो गई है और मां-बेटी गंभीर घायल हुए हैं, मिली जानकारी के अनुसार एक्टिवा कार की टक्कर से भीषण टक्कर हुई है। जालंधर के भोगपुर क्षेत्र के अंतर्गत आते पचरंगा गांव के पास एंडेवर कार और स्कूटी में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें : Major Accident in Jalandhar – जालंधर की निर्माणाधीन बिल्डिंग में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत
Accident in Jalandhar : हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। स्कूटी पर कुल 5 लोग सवार हो कर जा रहे थे। हादसे में पिता और दो बच्चों की मौत हुई है। मां और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पचरंगा चौकी और भोगपुर थाने की पुलिस पूरे घटनाक्रम मामले की जांच कर रही है।