चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : congress rejected Sidhu resign पंजाब में चल रहे राजनीतिक ड्रामें का पटाक्षेत सिद्धु के पक्ष में होता नज़र आ रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही हाईकमान द्वारा सिद्धु का इस्तीफा नामंजूर किया जा सकता है। इस सब के लिए नवजोत सिंह सिद्धु, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेस हाईकमान द्वारा भेजे गए विशेष दूत हरीश चौधरी में लगभग एक घंटे तक बैठक चली है। जिसमें सिद्धु व मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा मामले को सुलझाने के संकेत दिए गए हैं।
बदले जायेंगे DGP और AG !
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धु की मांग थी कि पंजाब के हितों की अनदेखी करने वाले अधिकारीयों को प्रमुख जिम्मेदारीयां न दिए जाएं। उन्होने मुख्यता पंजाब के डीजीपी व एजी को बदलने के साथ राणा गुरजीत सिंह को भी हटाने की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार गुरुवार शाम को हुई वार्ता में सिद्धु व चन्नी में इस बात पर सहमति हुई है कि डीजीपी को और एजी को बदला जाएगा। इसके लिए डीजीपी को बदलने के लिए UPSC को सीनियर मोस्ट अधिकारीयों के नाम भेजे जाएंगें और जिसका नाम UPSC द्वारा फाईनल किया जाएगा उसे ही डीजीपी बनाया जाएगा। दूसरा एपीएस द्योल को भी हटाया जा सकता है। इसके लिए हो सकता है कि हाईकमान द्योल को ही अपना नाम विड्रॉल करने को कह दे।
Side Effect of Sidhu Resign – पंजाब प्रभारी भी बदल सकती है हाईकमान
Sidhu Resign Rejected : इसके अलावा तीसरा अहम फैसला ये हुआ है कि भविष्य में अगर कोई भी बड़ा फैसला लेने के लिए तीन लोगों की आपसी सहमति होनी जरुरी होगी। इन तीन लोगों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिंद्धु व पार्टी द्वारा भेजे गए हरीश चौधरी शामिल हैं। जिसके बाद यह भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि इस सब के बाद पार्टी द्वारा पंजाब प्रभारी हरीश रावत को भी बदला जा सकता है और उनके स्थान पर हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बनाया जा सकता है।