Punjab government stopped Haryana’s water, know why
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News – सतलुज-यमुना लिंक नहर सपर वर्षों से कानूनी लड़ाई लड़ रहे पंजाब और हरियाणा अब भाखड़ा नहर के पानी को लेकर भिड़ गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को दिए जाने वाले पानी में आधे से ज्यादा की कटौती कर दी है। पिछले 15 दिन से हरियाणा को रोजाना साढ़े नौ हजार क्यूसिक पानी की जगह भाखड़ा नहर से सिर्फ चार हजार क्यूसिक पानी दिया जा रहा है।
इससे हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, रोहतक और महेंद्रगढ़ सहित विभिन्न जिलों में पेयजल संकट गहराने के साथ ही सिंचाई पानी की किल्लत हो गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने फोन पर मान से बात करने के बाद अब उन्हें चिट्ठी लिखकर पंजाब में अपनी राजनीति चमकाने के लिए तथ्यों को दरकिनार कर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।
Punjab News : सीएम भगवंत मान ने जारी किया वीडियो
हरियाणा को दिए जाने वाले पानी में साढ़े पांच हजार क्यूसिक की कटौती करने को लेकर भगवंत मान ने सात मिनट का एक वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास हरियाणा को देने के लिए एक बूंद भी ज्यादा पानी नहीं है। हरियाणा सरकार दो महीने पहले ही अपने कोटे का सारा पानी इस्तेमाल कर चुकी है।
अगर केंद्र सरकार को जरूरत है तो पाकिस्तान जाने से जो पानी रोका है, वह पंजाब के डैम में भर दें। हम उसे आगे हरियाणा को दे देंगे।वहीं, पंजाब सरकार के इस फैसले पर हरियाणा सरकार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए शर्तों के हिसाब से पानी देने को कहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भगवंत मान द्वारा जल वितरण के संबंध में दिए गए बयान को आश्चर्यजनक बताया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------