
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। विजिलेंस विभाग द्वारा भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किए गए मजीठिया को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान उन्हें फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है, और जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ कोर्ट ने बिक्रम सिंह मजीठिया को नोटिस भेजा है। बता दे कि ये नोटिस सीएम के पीएस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से जुड़े मानहानि के मामले में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस केस में सुनवाई होगी।
Punjab News : पंजाब सीएम भगवंत मान के पीएस राजबीर सिंह पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने करीब 9 महीने पहले आरोप लगाए थे। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लीगल नोटिस भेजा था। इसके बाद उन्होंने नोटिस भेजकर 48 घंटे में माफी मांगने को कहा था।
बता दे कि ये विवाद 6 अक्तूबर 2024 को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हुआ था। दरअसल प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने मजीठिया से सवाल किया था कि सीएम के करीब लोगों को सीएमओ से हटाया जा रहा है। इस दौरान मजीठिया ने सीएम के पीएस का नाम लेकर कहा था कि उसका परिवार कनाडा का सिटीजन है।
Punjab News : जारी किया जाए एलओसी
केंद्रीय सरकार से अपील की गई है कि करोड़ों रुपए हवाला के जरिए कनाडा और ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने के आरोपों में संबंधित व्यक्तियों का एलओसी जारी किया जाए। इस मामले में कहा गया है कि आरोपी विदेश भाग सकते हैं, इसलिए एलओसी जरूरी है। इसी बयान को लेकर चंडीगढ़ कोर्ट ने अब उन्हें नोटिस भेजा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




