चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। गुरुवार सुबह ही कोरोना के 17 मामले सामने आए है जिनमें जालंधर में 1, मोहाली में 11, गुरदासपुर में तीन और कपूरथला में दो मामले शामिल है। जालंधर में नरेश चावला नाम का शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो अटारी बाजार का निवासी है। उसका पीजीआई में उपचार चल रहा है। इसी तरह मोहाली में आज 11 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में कुल मामले बढ़कर 84 हो गए हैं। ताजा आकंड़ों के अनुसार पंजाब में संक्रमितों की संख्या 400 से ज्यादा हो गई है।
गुरदासपुर में तीन लोग पॉजिटिव
गुरदासपुर में बीते दिन श्री हजूर साहिब से वापस लौटे 108 श्रद्धालुओं में से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ ग्रीन जोन में चल रहा गुरदासपुर जिला इससे बाहर हो गया है। सिविल सर्जन किशन कुमार के अनुसार यह तीनों व्यक्ति हरभजन सिंह (78), जसपिंदर सिंह (12), दलजीत कौर (59) काहनुवाल पुलिस थाने अधीन पड़ते गांव भाटिया के रहने वाले है, जिन्हें सिविल अस्पताल के आइसोलेट वार्ड में भर्ती किया गया है।
कपूरथला में दो लोग पॉजिटिव
श्री हजूर साहिब के दर्शन कर वापस सुलतानपुर लौधी पहुंचे 14 श्रद्धालुओं में से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि बीते दिन सुल्तानपुर लौधी में श्री हजूर साहिब के दर्शनों के लिए गए 14 श्रद्धालुओं को पंजाब सरकार की स्पैशल बस से वापस लाया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------