चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : New Shock for Sidhu : पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष Navjot Singh Sidhu को एक और बड़ा झटका लगा है। सिद्धू के सलाहकार रहे Baba Farid University के पूर्व रजिस्ट्रार Dr. Pyare Lal Garg ने भी सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले विवादित टिप्पणी के बाद Malvinder Singh Mali Navjot Singh Sidhu के सलाहकार का पद छोड़ चुके हैं। Pyare Lal ने कहा कि ऐसे लोग Sidhu के बहाने उनकी भी आवाज को दबाने में लगे हुए हैं, इसलिए उन्होंने जो सलाहकार बनने की सहमति दी थी वह वापस लेते हैं।
यह भी पढ़ें : CM Announced to Shorten Security – मेरी सुरक्षा करने के लिए मुझे 1000 सुरक्षा कर्मियों की फ़ौज की ज़रूरत नहीं है, मैं तो खुद आम इंसान और हर पंजाबी का भाई हूँ – मुख्यमंत्री
Pyare Lal जाने माने सर्जन हैं। वह Education Activist भी हैं। उन्होंने अपने फैसले के बारे में Sidhu को अवगत करवा दिया है। Pyare Lal के अपने करीबी लोगों से कहा कि उन्होंने पत्र में कहा कि Sidhu कांग्रेस में नए विचार लाने वाले व्यक्ति हैं, पर उनके खिलाफ गलत खबरों को फैलाकर उन्हें देश से बाहर निकालने की साजिशें रची जा रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि Sidhu अपनी गंभीर योजनाओं पर अमल करने में कामयाब होंगे। Pyare Lal जो पंजाब के हितों, मजबूत संघवाद और समानता के लिए लंबे समय से आवाज उठाते रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह इन मुददों पर बोलना बंद नहीं करेंगे।
New Shock for Sidhu : इससे पहले Malvinder Singh Mali ने 27 अगस्त को सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने Facebook Page पर कैप्टन Amarinder Singh और उनके समर्थकों को अली बाबा चालीस चोर की संज्ञा दे दी। इससे पहले माली ने कश्मीर मुद्दे पर विवादास्पद टिप्पणी करके पूरी कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर विरोधियों के निशाने पर ला दिया। उसके बाद उन्होंने Indira Gandhi का विवादास्पद कार्टून अपने Facebook Page के कवर पर लगाया था जिसे भारी विरोध के बावजूद अब तक नहीं हटाया है। Amarinder Singh लगातार माली को पद से हटाने के लिए आलाकमान से शिकायत कर रहे थे।