चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव के दौरान अपने विवादास्पद बयानों, तुकबंदी और जुमलों से चुनावी माहौल को गर्माने वाले कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का गला खराब हो गया है। उन्हें दवाएं दी गई हैं और इंजेक्शन लगाया गया है। डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। गला ठीक होने तक सिद्धू अब चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। सिद्धू के कार्यालय के मुताबिक लगातार भाषण देने से सिद्धू के वोकल कॉर्ड को नुकसान पहुंचा है। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद वह जल्द ही दोबारा चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि सिद्धू पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार प्रचार रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं जिस पर विवाद हो चुका है। पिछले दिनों इंदौर में एक चुनावी जनसभा में सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए उनकी तुलना ऐसी दुल्हन से कर दी जो काम कम करती है, चूडिय़ां ज्यादा खनकाती है। उन्होंने जनता से काले अंग्रेज को सत्ता से बाहर करने की भी अपील की। सिद्धू ने कहा, मोदी जी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूडिय़ां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को यह पता चले कि वह काम कर रही है। बस यही हुआ है मोदी सरकार में।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------