
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Municipal Corporation Chief Engineer removed : मनीमाजरा हाउसिंग प्रोजेक्ट में विपक्ष तक पहुँचे दस्तावेज़ों का मामला हो या मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम से हुई देशव्यापी किरकिरी या फिर कम्युनिटी सेंटर बुकिंग घोटाला, हर मामले में अधिकारी निचले स्तर के कर्मचारियों पर कार्रवाई करके अपना बचाव कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार इस बार चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सख्त कदम उठाते हुए चंडीगढ़ नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय अरोड़ा को हटा दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह बागवानी विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) कृष्ण पाल को मुख्य अभियंता का कार्यभार सौंपा जाएगा। सूत्रों के अनुसार अरोड़ा को हटाने के बारे में डिटेल मिलनी बाकी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











