चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Lok Sabha Elections… लोकसभा चुनाव की तैयारी में पंजाब भी रंगा हुआ है। हर राजनीतिक दल अपने अपने हिसाब से तैयारी कर रही है। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के खर्च की सीमा तय कर दी है। इस बार उम्मीदवार 95 लाख तक खर्च कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनावी खर्च सीमा को 70 लाख रुपए से बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से चुनाव में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के खर्च को लेकर एक सूची जारी की है। हालांकि, चुनाव में प्रयोग होने वाले झंडे से लेकर टोपी तक सबके रेट तय किए गए हैं।
Lok Sabha Elections… प्रत्याशियों के खर्च को लेकर विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई हैं। उन्होंने चुनाव में प्रयोग होने वाली 200 के करीब वस्तुओं के रेट तय करने की सिफारिश की थी । अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर सभी चीजों के रेट तय किये गए हैं। हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में महंगाई बढ़ने के कारण ये दरें बढ़ाई गई हैं।