चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ ने भी संज्ञान ले लिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करने का फैसला लिया है जो कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी।
हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सहित पंजाब और हरियाणा एडवोकेट जनरल और चंडीगढ़ के सीनियर स्टैंडिंग काउंसल को इस बारे में सूचित कर दिया है। जल्दी हाईकोर्ट पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के मामले में जरूरी निर्देश जारी कर सकता है।