चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में उन्नीस मरीजों की मौत हो गई और इतने ही मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में उन्नीस लोगों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 5117 हो गई है।
सरकार कोरोनावायरस (Coronavirus) को नियंत्रित करने के लिए रोजाना 24 हजार नमूने इकट्ठे कर रही है तथा 14 हजार तक टैस्ट करवा रही है। अब तक राज्य में 35 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिए गए हैं तथा एक लाख 49 हजार लोग स्वस्थ हुए। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 409 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसके साथ अब कुल पॉजिटिव मरीज एक लाख 61 हजार से अधिक हो गए हैं तथा सक्रिय मरीज साढे छह हजार हैं।