चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से सोलह मरीजों की मौत हो गई तथा बारह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक राज्य में 29 लाख 70 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिए जा चुके हैं तथा एक लाख तेेंतीस हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में कोरोना पर काबू पाने के लिए रोजाना 24 हजार से अधिक सेंपल लिए जा रहे हैं।
बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में सोलह मरीजों की मौत के साथ अब राज्य में मरने वालों की संख्या 4572 तक पहुंच गई है तथा पिछले चौबीस घंटों में 819 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है जिससे अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख 44 हजार को पार कर गई। सक्रिय मरीज 6504 हो गए हैं।