चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के लिए राहत की बात यह है कि अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में गिरावट आ रही है तथा पिछले चौबीस घंटों में राज्य में 38 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 38 होने के साथ अब तक मरने वालों संख्या 3679 तक पहुंच गई। साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी आई है।
राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 888 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार अब पॉजिटिव मामलों की संख्या 120016 हो गई तथा सक्रिय मरीज 11982 हो गए। अब तक कुल 1996719 लोगों के सेंपल लिए गए तथा 104355 लोग स्वस्थ हुए। अब राज्य में कुल 38 मरीज गंभीर हैं।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/