चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में आज कोरोना संक्रमण से 57 और लोगों की मौत से पिछले सात महीनों में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2646 हो गई है औैर कुल संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार हो गई है। पंजाब सरकार के देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार आज लुधियाना में 12, जालंधर में नौ, पटियाला में सात, फतेहगढ़ साहिब में छह, पठानकोट में चार, अमृतसर, फिरोजपुर व संगरूर में तीन-तीन, बठिंडा, फजिल्का, गुरदासपुर, होशियारपुर और मोगा में दो-दो लोगों की मौत हुई है।
बुलेटिन के अनुसार इसीके साथ राज्य में 2896 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जबकि आज 2248 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित पाए जाने वालों की संख्या नब्बे हजार के पार जाकर 90032 हो गई है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 65818 है। इस समय प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 21568 है। इनमें से 489 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 88 मरीज जिनकी हालत नाजुक बताई जाती है, वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।
Please like our page