चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना ने भयानक रूप धारण किया हुआ है और रोजाना इससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है और हजारों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। वीरवार को भी पंजाब में कोरोना के 2464 नए मामले सामने आए हैं, जोकि हैरान कर देने वाले हैं। इसके साथ ही राज्य में आज 88 लोगोंं की कोरोना से मौत भी हुई है।
कोरोना के आज आए नए मामलों की सूची
पंजाब के लुधियाना जिले में 120, जालंधर 277, पटियाला 144, अमृतसर 295, एस.ए.एस. नगर 307, बठिंडा 202, गुरदासपुर 156, संगरूर 50, होशियारपुर 141, फिरोजपुर 62, पठानकोट 195, फरीदकोट 80, मोगा 22, कपूरथला 91, श्री मुक्तसर साहिब 75, बरनाला 27, फतेहगढ़ साहिब 30, फाजिल्का 36, रोपड़ 43, तरनतारन 76, मानसा 20, एस.बी.एस. में 15 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 22 मामले पंजाब के बाहरी हैं।
वीरवार को किस जिले में हुई कितनी मौतें
पंजाब में कोरोना से रोजाना कई लोगों की मौत हो रही है। राज्य में आज 88 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिनमें से अमृतसर में 16, फरीदकोट में 1, फतेहगढ़ साहिब में 3, फिरोजपुर में 7, गुरदासपुर में 3, होशियारपुर में 2, जालंधर में 9, कपूरथला में 4, लुधियाना में 11, मानसा में 1, मोगा में 4, एस.ए.एस. नगर में 14, श्री मुक्तसर साहिब में 1, पटियाला में 4, संगरूर में 2, तरनतारन में 1 और रोपड़ में 5 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।